PM Kisan Beneficiary Status कैसे करें?‚ यहां जानें

यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है‚ लेकिन आपको अभी तक लाभ नहीं मिला है‚ तो आपको PM Kisan Status Check करना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको सम्‍पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि पीएम किसान योजना का स्‍टेट्स कैसे चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्‍वारा 24 फरवरी‚ 2019 को लांच की गई थी‚ जो अभी लागू है। इस योजना के तहत केन्‍द्र सरकार द्‍वारा प्रतिवर्ष 3 किस्‍तों में ₹6,000 की राशि सीधे किसानों के बैंक खातें में ट्रान्‍सफर की जाती है। DBT (डायरेक्ट बेनेफ़िट्स ट्रांसफ़र) के माध्यम से अब तक 16वीं किस्‍त किसानों को मिल चुकी है और अब 17वीं किस्‍त जारी करने की तैयारी है।

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्‍त जारी होने से पहले सभी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है‚ कि आप पीएम किसान लाभार्थी स्‍टेट्स अवश्य चेक कर लें। जिससे आपको पता हो जाएगा कि आपको 17वीं किस्‍त का पैसा मिलेगा या नहीं। पीएम किसान बेनीफिशियरी स्‍टेट्स चेक करने की प्रक्रिया निम्‍नलिखित है।

PM Kisan Status Check का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामPM Kisan Samman Nidhi Yojana
लाभार्थीभारत के किसान
आर्थिक सहायता राशि6000 रूपए वार्षिक (तीन किस्तों में)
उद्देश्यकिसानों को खाद, बीज, इत्यादि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

सभी किसान भाई PM Kisan Status और मैसेज ऐसे चेक करें

अगर आप भी PM Kisan योजना के लाभार्थी हैं, पीएम किसान स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके स्टेटस और मैसेज चेक कर सकते हैं:

प्रथम चरण: 

  • सबसे पहले‚ PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने इस योजना के पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
  • वहां पर आपको “Former Corner” का सेक्‍शन दिखाई देगा।

दूसरा चरण: 

  • दूसरे चरण में आपको “Former Corner” सेक्‍शन में “Beneficiary Status” के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद‚ आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब आप “GET OTP” के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: 

  • तीसरे चरण में आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इसके बाद‚ OTP को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका PM Kisan Status खुल जाएगा।

अब आपको PM Kisan Status में यह देखना है कि e-KYC, Eligibility और Land Seeding के आगे क्या लिखा आ रहा है, अगर इन तीनो विकल्पों के सामने YES लिखा है, तो आपको PM Kisan सम्मान निधि योजना की आने वाली 17वीं किस्त का लाभ मिल सकता है, हालाँकि अगर किसी के सामने NO लिखा है, तो आप आने वाली किस्त की राशि से वंचित हो सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर “New Farmer Registration” के ऑप्‍शन पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड से पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप आधार कार्ड से पीएम किसान योजना स्‍टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्‍लिक करें- PM Kisan Status check by Aadhar

पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें?

अगर आप पीएम किसान रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर पता करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं- रजिस्ट्रेशन नंबर खोजे

महत्वपूर्ण लेख

बेनिफिशियरी लिस्ट देखेंरजिस्ट्रेशन नंबर पता करें
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखेंe-KYC करें
आधार से नाम करेक्शन करेंपीएम किसान योग्यता जानें
पीएम किसान नया रजिस्ट्रेशन करेंऑनलाइन करेक्शन करें

Leave a Comment