अगर आप भी पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपके खाते में PM Kisan योजना का पैसा नहीं आ रहा है तो आपको बता दें आपने के पीएम किसान निधि खाते में eKYC प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है‚ क्योंकि अब जिन किसानों का पीएम किसान eKYC हो चूका है सिर्फ उन्हीं किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 2000 रूपये की किस्त DBT के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इस लेख में हमने e-KYC कैसे करें के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, हालांकि अभी तक कुछ किसान KYC करने से वंचित हैं, तो वो किसान इस लेख में नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से PM Kisan e-KYC पूर्ण कर सकते हैं।
PM Kisan eKYC करें?
अगर आप पीएम किसान e-KYC करना चाहते हैं तो नीचे चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको “फार्मर कॉर्नर” का एक सेक्शन में “ई-केवाईसी” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आप जैसे ही “ई-केवाईसी” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे‚ तो आपके सामने एक ओटीपी बेस्ड बॉक्स खुल जाएगा।
- वहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वहां पर आधार लिंक मोबाइल नम्बर डालें।
- अब आपको नीचे दिये गये “Submit OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके उसी आधार लिंक नम्बर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- अब आपको वेबसाइट के ओटीपी बॉक्स में OTP डाल देना है और फिर नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जब आप इतना कर देंगे तो आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप आसानी से 18वीं किस्त को प्राप्त कर सकते हैं।
तो इस प्रकार आसानी से आप अपना PM Kisan e-KYC पूरा कर सकते हैं।
PM Kisan e-KYC क्या है और क्यों जरूरी है?
वर्तमान समय में पीएम किसान योजना के माध्यम से प्रत्येक सीमांत किसान को हर 4 महीने पर 2000 रूपये की आर्थिक मदद भारत सरकार के द्वारा की जा रही है। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस योजना के लाभ के पात्र नहीं है लेकिन फिर भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
इसीलिए सरकार ने पीएम किसान e-KYC का प्रावधान लागू किया है जिससे यह साफ़ हो जाता है कि कौन किसान इस योजना का लाभ लेने का पात्र है और कौन नहीं है। इसके अलावा PM Kisan e-KYC जितने किसान करा रहे हैं उनका डाटा सरकार के पास सेव हो जाएगा और भविष्य में जब सरकार द्वारा पैसा भेजा जायेगा तो सीधे उनके खाते में ट्रान्सफर हो जायेगा।
पीएम किसान योजना के लाभ और मुख्य तथ्य
पीएम किसान योजना के लाभ और मुख्य तत्वों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है‚ तो आइए इसके बारे में जानते हैं:
- पीएम किसान योजना के माध्यम से हर सीमांत किसान को प्रत्येक 4 महीने पर 2000 रूपये की आर्थिक सहायता भारत सरकार द्वारा की जाएगी।
- इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- पीएम किसान योजना का लाभ पाने वाले परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी परिवार का वार्षिक आय 200000 रूपये या उससे कम होना चाहिए।
सारांश
आज के इस लेख में PM Kisan e-KYC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है‚ यदि आपने इसे पूरा पढा होगा तो आपको PM किसान ई-केवाईसी पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो‚ तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर में शुरू किया गया था, इसी दिन PM Kisan Nidhi की पहली किस्त भी जारी की गई थी
अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गये हैं तो आधार कार्ड की मदद से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को प्राप्त करके अपने PM Kisan स्टेटस देख सकते हैं।
जी हाँ, आप अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से की PM Kisan योजना स्थिति को चेक कर सकते हैं।