PM Kisan Beneficiary Status, 18वी किस्त List, eKYC Check ऑनलाइन

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा भारत के छोटो किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना को 24 फरवरी 2019 को शुरू किया या और इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 3 किस्तों में सालाना 6,000 रूपये की आर्थिक सहायता DBT (डायरेक्ट बेनेफ़िट्स ट्रांसफ़र) के माध्यम से प्रदान की जाती है।

इस पेज के माध्यम से हम पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस, Beneficiary List, eKYC स्टेटस, New Farmer Registration, सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर स्टेटस, Next Installment Dates के अलावा पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना से जुड़ी सभी अपडेट जानकारी प्रदान करेंगे।

PM Kisan 18वीं किस्त की लेटेस्ट अपडेट

पीएम किसान योजना की 18th Installment 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक कार्यक्रम में 18वीं किस्त का वितरण करेंगे।

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए अपनी e-KYC अवश्य पूरी करा लें‚ ताकि आपको 18वीं किस्‍त की राशि मिल सके।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 18 जून‚ 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM-KISAN) योजना की 17वीं किस्‍त वाराणसी से जारी कर दी है। इसके अन्‍तर्गत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20‚ 000 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि ट्रॉन्‍सफर की गई। आप अपना स्‍टेट्स ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Beneficiary Status देखें

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi योजना की अगली किस्‍त का पता लगाना चाहते हैं कि इस बार भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा या नहीं‚ तो आपको पीएम किसान स्टेटस और PM Kisan Beneficiary List देखनी चाहिए। पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

  • सबसे पहले, PM Kisan Yojana के आधिकारिक पोर्टल– https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आपके सामने पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा।
PM Kisan Status
  • जहां होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status‘ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा‚ जहां पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा।
Know Your Status
  • इसके बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का Beneficiary Status चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Beneficiary List देखें

यदि आप PM Kisan Beneficiary list village wise चेक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • अब होमपेज पर उपलब्ध “FARMERS CORNER” सेक्शन में Beneficary List के विकल्प पर क्लिक करें।
PM Kisan Beneficiary List
  • इसके बाद‚ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां कुछ जानकारी जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और गाँव का चयन करें।
  • अब आप “Get Report” के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अब आपके सामने आपके गाँव की लाभार्थी सूची आ जाएगी।
  • जिसमें अपना नाम चे कर सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं, अगर नाम इस सूची में नहीं है, तो PM Kisan हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।
Beneficiary List

PM Kisan New Registration करें

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ पाना चाहते हैं‚ तो इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है। PM Kisan New Registration करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • अब आपके सामने पीएम किसान योजना का पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसके बाद‚ होमपेज पर New Farmer Registrationके विकल्‍प पर क्‍लिक करें।

इसके बाद‚ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे।

  1. Rural Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो किसान ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
  2. Urban Farmer Registration: यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है, जो किसान नगरीय क्षेत्र के हैं।
  • अब आप अपना रजिस्ट्रेशन प्रकार चुनें और आधार नंबर, चालू मोबाइल नंबर, राज्य और कैप्चा आदि दर्ज करें।
New Farmer Registration
  • अब पूरा विवरण को दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्‍बर पर एक OTP आएगा‚ उसे डालकर सबमिट करें।
  • अब आपके सामने PM Kisan Registration Form खुल कर आ जायेगा।

जहां आप ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्‍स सही से दर्ज करें और खतौनी आदि सभी महत्वपूर्ण दस्‍तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दें। फिर नीचे दिये गये सबमिट के बटन पर क्‍लिक करें। इसके बाद एक किसान आईडी जनरेट होगी। जिसे आप अपने पास सुरिक्षत रख लें।

अब पीएम किसान योजना का फॉर्म कृषि विभाग के पास पहुंच जायेगा और जिसकी विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। यदि आप पात्र पाये जाते हैं तो PM Kisan Beneficiary List में आपका नाम जोड़ दिया जाएगा। आप अपना PM Kisan Application Status भी चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Application Status कैसे चेक करें?

अगर आपने पीएम किसान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अपने आवेदन का स्टे्टस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • इसके बाद‚ आपके सामने एक पेज खुलेगा‚ वहां पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करें।
PM Kisan Nidhi Status

अब आप अपने आवेदन की स्‍थिति देख सकते हैं कि आवेदन स्‍वीकार हुआ है या नहीं और वेरीफिकेशन में कितना समय लग सकता है।

PM Kisan Installment Dates

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 16वीं किस्‍त माननीय प्रधानमंत्री जी के द्‍वारा 28 फरवरी 2024 को जारी की गई। लेकिन अब किसानों को 17वीं किस्‍त का बेसब्री इंतजार है। इस योजना में अब तक कितनी किस्‍त जारी की गई हैं‚ उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

Installments (किश्त)Date (जारी होने की तिथि)
1st Installment 24 फरवरी 2019
2nd Installment02 मई 2019
3rd Installment 01 नवंबर 2019
4th Installment 04 अप्रैल 2020
5th Installment25 जून 2020
6th Installment09 अगस्त 2020
7th Installment25 दिसंबर 2020
8th Installment 14 मई 2021
9th Installment10 अगस्त 2021
10th Installment 01 जनवरी 2022
11th Installment01 जून 2022
12th Installment 17 अक्टूबर 2022
13th Installment27 फरवरी 2023
14th Installment 27 जुलाई 2023
15th Installment 15 नवम्बर 2023
16th Installment 28 फरवरी 2024
17th Installment 18 जून 2024
18th Installment 5 अक्टूबर 2024

Help Desk

PM-Kisan Helpline No: 011-24300606, 155261
Help-Desk
Aadhaar OTP related issue
Email : aead[at]nic[dot]in

महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत केंद्र सरकार द्वारा किसानों के बैंक अकाउंट में DBT सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं. 24 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम-किसान योजना गोरखपुर में PM किसान की पहली किस्त जारी की गई थी. इस योजना का बजट 75,000 करोड़ है.

PM-Kisan Yojana में कौन-कौन शामिल हो सकता है?

PM-Kisan योजना में वह भारतीय किसान शामिल हो सकते हैं‚ जिनके पास स्‍वयं की भूमि है। जिनकी आय निर्धारित सीमा से कम हो।

PM Kisan Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?

यदि आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है और लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं‚ तो आपके पास कुछ महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज होना जरूरी है जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक अकाउंट, खसरा-खतौनी आदि।

PM Kisan Status कैसे चेक करें?

पीएम किसान लाभार्थी स्‍टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर में मौजूद विकल्‍प में Know Your Status के ऊपर क्लिक कर दें, इसके बाद आप नये पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get Data के विकल्प पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख

बेनिफिशियरी लिस्ट देखेंरजिस्ट्रेशन नंबर पता करें
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखेंe-KYC करें
आधार से नाम करेक्शन करेंपीएम किसान योग्यता जानें
पीएम किसान नया रजिस्ट्रेशन करेंऑनलाइन करेक्शन करें